पीएम मोदी का राहुल और कांग्रेस पर करारा हमला

पीएम मोदी

नई दिल्ली । गुजरात स्थित वालसाड के धरमपुर में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के माध्यम से कांग्रेस पर जोरदार हमला किया और कहा, कांग्रेस पार्टी नहीं कुनबा है। पीएम मोदी ने नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर वार करते हुए पार्टी की तुलना मुगल शासकों से की। कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी के नामांकन पर ताना कसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं कांग्रेस को उनके औरंगजेब राज के लिए शुभकामनाएं देता हूं। हमारे लिए लोगों की बेहतरी मायने रखता है और 125 करोड़ भारतीय हमारे हाई कमान हैं। साथ ही पीएम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के एक बयान का हवाला देते हुए कहा- कांग्रेस इसे अपनी पारिवारिक पार्टी मानती है पर हम इस औरंगजेब शासन को नहीं चाहते हैं।

बता दें कि अय्यर ने कहा था, क्या मुगल काल में चुनाव हुए थे जहांगीर के बाद शाहजहां आए, क्या कोई चुनाव हुआ शाहजहां के बाद औरंगजेब को ही आना था, यह सर्वविदित था।  पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस गुजरात से नेताओं को नहीं स्वीकार कर सकती और न ही इन्हें बर्दाश्त कर सकी है। उन्होंने हमेशा ही गुजरात का अपमान किया है। उन्होंने आगे कहा, बादशाह को पता है कि औलाद को ही तख्त मिलेगा। उन्होंने आगे कहा, इससे पहले कांग्रेस अपना समाजवाद दिखाने के लिए अपने रास्ते से हटी थी लेकिन हम सब देख रहे हैं कि इस चुनाव में वे क्या कर रहे हैं, वे कहां जा रहे हैं। उनके लिए दुर्भाग्य की बात है, मुसलमान उनके वास्तविक चेहरे से अवगत हैं।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर कांग्रेस और भाजपा में अंतर बताया है। उन्होंने कहा, मोदी बौखला गए हैं। उन्होंने कहा, मोदी को उठते-बैठते सोते-जागते राहुल याद आते हैं। मोदी का माडल जुमले और लच्छेदार भाषण हैं। राहुल के सवालों का जवाब दें। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा- आज जहां चारों ओर नफऱत झूठ, डर, जुमलाबाजी की राजनीति चरम पर है वहीं सादगी, भाईचारा, ईमानदार राजनीति में करने वाला नेता भी हमारे पास हैं।

Related posts

Leave a Comment