मुंबई: इन दिनों बढता हुआ मोटापा लोगों के लिए अहम मुद्दा बन गया हैं। और इसलिए ऑस्ट्रेलिया के भारतीय समुदाय द्वारा बिपाशा बासु को इस बारे में बातचित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
सूत्रों ने कहां है की, बिपाशा ने इस निमंत्रण का स्विकार किया हैं। और अगले साल जनवरी में एक खास सत्र के लिए वह सिडनी जानेवाली हैं।
इस सूत्र के अनुसार, “बिपाशा यहाँ जाकर व्यायाम करने और दैनिक गतिविधियों में कसरत को शामिल करने के महत्व के बारे में बात करेगी। वह यहाँ जाकर कुछ कसरत के आसान प्रकार दिखायेंगीं। जिसें, कामकाजी लोग अपनी जीवन शैली में अपना सकें। टेलीविजन देखते हुए या फिर अपने कार्यस्थल पर रहतें हुए भी यह व्यायाम वह कर सकतें हैं। जिससे नये साल की शुरूआत यहाँ के लोगों के लिए एक स्वस्थ वर्ष के रूप में हो सकती हैं।
बिपाशा कहती हैं, “मैं इस मंच का इस्तमाल कर लोगों को मेरी फिटनेस के सफर की दिलचस्प बातें भी बताउँगी। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में और उनकी फिटनेस से जुडी समस्याओं का हल निकालने में इस मंच का उपयोग होगा । “