टोक्यो। परमाणु कार्यक्रम को लेकर उत्तर कोरिया पर लगातार तीखा प्रहार करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बार नरम रुख अपनाते नजर आए हैं। अपने एशिया दौरे के पहले दिन ही उन्होंने जापान से उत्तर कोरिया पर निशाना साधते हुए चेताया था कि किसी भी ‘तानाशाह’ को अमेरिका को कम नहीं आंकना चाहिए। एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया से बातचीत करने को तैयार हैं। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के लगातार परमाणु परीक्षण को लेकर अमेरिका के साथ उसके संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। कई मौके पर दोनों देश एक दूसरे को हमले की धमकी भी दे चुके हैं। ट्रंप ने साक्षात्कार में कहा कि वह निश्चित रूप से उत्तर कोरिया के किम जोंग उन से बातचीत कर सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं किसी के साथ भी बैठ सकता हूं। मैं नहीं सोचता कि यह ताकत है या कमजोरी, मेरे ख्याल से लोगों के साथ बैठना बुरी बात नहीं है। इसलिए निश्चित तौर पर मैं इसके लिए तैयार हूं, लेकिन हमें देखना होगा कि इसका नतीजा क्या होगा, मुझे लगता है कि अभी हम उस स्थिति से काफी दूर हैं। ट्रंप ने ‘फुल मेजर’ शो में यह बात कही।
Related posts
-
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,... -
आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस में युवाओं का भविष्य सुरक्षित: प्रो. शाह
डॉ. राणा अवधूत कुमार, Editor-ICN लखनऊ: विदेश में एआई के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं,...