शहीद भगत सिंह की जयंती पर पीएम मोदी और मंत्रियों ने श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली । शहीद भगत सिंह की 111वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित सभी दलों के नेताओं और कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया है, साहसी शहीद भगत सिंह की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं। उनकी महानता और उदाहरणीय साहस भारत की पीढिय़ों को प्रेरित करता है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया है, मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर करोड़ों देशवासियों के ह्रदय में आजादी की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी भगत सिंह को नमन। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है, शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उनका अदम्य साहस और बलिदान आने वाली पीढिय़ों को प्रेरित करता रहेगा। केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया है, महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह जी को आज उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भुलाएगा। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट किया है, क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर हार्दिक श्रद्धांजलि। उनकी निडरता और देशभक्ति की भावना हमें हमेशा प्रेरित करेगी। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्विटर पर लिखा है, शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि। स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान किया। हमें उन्हें सलाम करते हैं। रसायन, उर्वरक और संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने ट्वीट किया है, शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। आने वाली पीढिय़ां उनके बलिदान को कृतज्ञता के साथ याद करेंगी। रेत की कलाकृतियां बनाने वाले विश्व प्रसिद्ध कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शहीद भगत सिंह की रेत की प्रतिमा बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कलाकृति की तस्वीर के साथ ट्वीट किया है, क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर हार्दिक श्रद्धांजलि। केन्द्रीय कानून एवं न्याय तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है, हमारे स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी नेता शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने लिखा है, क्रांतिकारी और भारत के वीर सपूत शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर हार्दिक श्रद्धांजलि। इंकलाब जिंदाबाद।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment