कानपुर| जूही परमपुरवा में बीते रविवार को ताजिया निकालने के दौरान जिस तरह के हालात पैदा हो गये थे,उन्हे फिलहाल कन्ट्रोल में कर लिया गया है।चप्पे चप्पें पर पुलिस के साथ ही पैरा मिलेट्री फोर्स की तैनाती की गयी है।इसके साथ ही धारा 144 लागू कर दी गयी है।वही एडीएम एलए समीर वर्मा का कहना है कि बलवाईयों को लगातार चिन्हित किया जा रहा है।जिनके खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है।
जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा इलाके में बीते रविवार को हालात बेकाबू हो गये थे।ताजिया निकालने के दौरान जो कुछ भी हुआ था उससे पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गये थे।देखते देखते हालात बिगड़े और मामला आगजनी तक पहुंच गया था।हालातों को काबू करने में जिला प्रशासन ने एडी चोटी का जोर लगा दिया था।पथराव की घटना में कई पुलिस कर्मी के साथ ही एसपी साउथ भी घायल हुए थे।मंगलवार को इस हालात पूरी तरह सामान्य रहे हालांकि आलाधिकारी खुद लगातार यहा पर मौजूद रह कर मानीटरिग कर रहे है।
जबकि कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रावतपुर गाँव स्थित रामलला मंदिर जाने वाली रोड पर अधिकाँश दुकाने मंगलवार को भी बंद रही।जिलाधिकारी और डीआईजी ने बंद बाज़ार को खोलने की अपील की।हालांकि कुछ दुकानें खुली वहीं,आम लोगों ने अपने जरुरत के सामान खरीदने के लिए बाजार में दिखाई दिए।लेकिन शाम तक दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर घर चले गये।
फिलहाल चप्पे-चप्पे पर पुलिस और आरएएफ की तैनाती की गयी है।रावतपुर गाँव व उससे सटे मोंहल्लों में दहशत का माहौल बरकरार है।बताते चले कि पिछले दो दिन के बवाल,पथराव को देखते हुए एसपी (पूर्वी) के नेतृत्व में पुलिस ने नगर निगम की टीम के साथ सर्च आँपरेशन सोमवार को चलाया था।पुलिस ने रामलला मन्दिर रोड सहित तमाम इलाकों की ऊंची बिल्डिंग पर चदकर अन्य छतों को चिन्हित किया।इसके बाद तलाशी ली।कई घरों की छतों से ईट और पत्थर बरामद किये गये।