अमेरिका से भारत पहुंचा 16 लाख बैरल कच्चा तेल

नई दिल्ली । भारत को आज अमेरिका के कच्चे तेल की पहला खेप प्राप्त हो गई है। सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) ने ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर 1.6 मिलियन बैरल (16 लाख बैरल) कच्चे तेल की डिलीवरी प्राप्त की है। कंपनी की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया, आईओसी पारादीप, हल्दिया (पश्चिम बंगाल में), बरौनी (बिहार में) और बोंगाईगांव (असम में स्थित) की रिफाइनरी में कच्चे तेल को प्रोसेस्ड (संशोधित) करेगी। इसमें आगे कहा गया, आईओसी भारत की पहली सरकारी रिफाइनरी बन गई है जो कि अमेरिका से आए कच्चे तेल को रिफाइन करेगी। कंपनी ने 3.9 मिलियन बैरल (अमेरिकी कच्चे तेल) का ऑर्डर दे रखा है। वहीं इसके अलावा सरकारी स्वामित्व वाली भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने कोच्चि और विजाग रिफाइनरियों के लिए क्रमश: 2.95 मिलियन बैरल और 1 मिलियन बैरल अमेरिकी क्रूड का आदेश दिया है। कंपनी की ओर से जारी किए बयान में आगे कहा गया है कि वर्तमान में भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की रिफाइनरी की ओर से अनुबंधित कुल कच्चे तेल की कुल मात्रा 7.85 मिलियन बैरल है। यह साल 1975 के बाद अमेरिका से भारत को आने वाली कच्चे तेल की पहली खेंप है। साल 1975 में अमेरिका ने भारत को कच्चे तेल का आयात रोक दिया था। वहीं भारतीय दूतावास की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि भारत में अमेरिका के कच्चे तेल के निर्यात से द्विपक्षीय व्यापार के 2 अरब डॉलर तक बढऩे की क्षमता है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment