ताजमहल को भी साम्प्रदायिकता के चश्मे से देख रहे योगी : जयंत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी बुकलेट में ताजमहल की गैरमौजूदगी पर राष्ट्रीय लोकदल ने मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधा है। रालोद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी अब दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल को भी साम्प्रदायिकता के चश्में से देख रहे हैं। जबकि पूरे देश में ताजमहल एक मात्र पर्यटन स्थल है, जिसके देखने का ख्वाब भारत आने वाले किसी भी विदेशी की आंखों में होता है।

जयंत ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार द्वारा जानबूझकर द्वेश की भावना से कार्य किया जा रहा है और ताजमहल की छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। ताजमहल किसी व्यक्ति विशेष या धर्म या जाति के नाम पर नहीं बल्कि ताजमहल भारत की ऐतिहासिक धरोहर के रूप विश्व विख्यात है और दुनिया के सात अजूबों में से एक है। उन्होंने कहा कि ताज पूरे विश्व में भारत की पहचान है। जयंत ने ताजमहल को भी पर्यटन बुकलेट में शामिल करने की मांग योगी सरकार से की है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts