सरधना । गंगनहर मे लगातार खनन की शिकायत पर मंगलवार को एसडीएम सरधना का चाबुक चला। टीम को देखकर खनन माफिया हालांकि भाग निकले, परंतु टीम ने उनकी बुग्गिया कब्जे मे ले ली। एसडीएम की इस कार्यवाही से खनन माफियाओ मे हडकंप मचा हुआ है।
बता दे कि ने मंढियाई के निकट गंगनहर पर अवैध रुप से लगातार खनन हो रहा था, जिसकी लोगों ने कई बार शिकायत भी की7 परंतु अफसर मौन बने रहे, जिस कारण खनन माफियाओ के होंसले बुलंद थे।
मंगलवार को मामले की जानकारी एसडीएम सरधना को लगी, जिस पर उन्होंने कार्यवाही करते हुए छापा मारा। छापे के दौरान एसडीएम को दर्जनो बुग्गिया वहा रेत से भरी खड़ी मिली।
टीम को देखकर खनन माफिया वहा से भाग निकले। टीम ने सभी बुग्गिया कब्जे मे ले ली है। एसडीएम ने खनन माफियाओ के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिये है। टीम की इस कार्यवाही से खनन माफियाओ मे हड़कप मचा हुआ है। एसडीएम ज्ञानप्रकाश यादव व सीओ सरधना डा. भीम कुमार गौतम ने छापेमारी करते हुए अटरेना पुल, नानू पुल, मढियाई व दौराला क्षेत्र से अवैध खनन कर बालू ले जाते हुए कई बुग्गी व ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त कर लिया।