श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को दो आतंकियों की मौत के बाद भड़की हिंसा में एक नागरिक मारा गया जबकि 20 अन्य जख्मी हो गए। घायलों में सात सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने पुलवामा के सभी संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लागू करने के साथ ही मोबाईल इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया है। गौरतलब है कि आज सुुबह लित्तर पुलवामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के जिला कमांडर वसीम शाह व उसके साथ निसार को एक मुठभेड़ में मार गिरायाथा। मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकियों के फंसे होने के बाद से ही लित्तर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी जो आतंकियों के मारे जाने की खबर के फैलते ही पूरी तरह बेकाबू हो गई। लोगों ने उत्तेजक नारेबाजी करते हुए सुरक्षाबलों पर पथराव शुरु कर दिया। हिंसक भीड़ ने मुठभेड़ स्थल से लौट रहे सुरक्षाबलों के एक वाहन को चारों तरफ से घेरते हुए तथाकथित तौर पर उसे आग लगाने काप्रयास किया। हिसंक भीड़ पर काबू पाने के लिएसुरक्षाबलों को भी लाठियों, आंसूगैस, पैलेट गन के अलावा गोली भी चलानी पड़ी। इस दौरान गुलजार अहमद शाह नामक एक प्रदर्शनकारी मारा गया जबकि 20 अन्य जख्मी हो गए। फिलहाल,पूरे इलाके में हिंसक झढ़पें जारी हैं।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...