उत्तर कोरिया । उत्तर कोरिया और अमेरिका एक बार फिर आमने-सामने हैं। एक तरफ अमेरिका जहां दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर सैन्य अभ्यास में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ उत्तर कोरिया ने गुआम पर हमले की दोबारा धमकी देकर मामले को फिर से गरमा दिया है। इस बीच, खबर है कि संयुक्त राष्ट्र में अपने एक बयान में उत्तर कोरिया ने दूसरे देशों को चेताया है कि वे उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई में अमेरिका का साथ ना दें, आप प्रतिशोध से सुरक्षित रहेंगे। यह चेतावनी संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के डिप्टी एंबेसडर किम इन रेयांग द्वारा परमाणु हथियारों पर चर्चा के लिए तैयार की गई एक कॉपी का हिस्सा था। इसमें लिखा गया था, जब तक कोई भी देश उत्तर कोरिया के खिलाफ अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में हिस्सा नहीं लेता है, तब तक हमारा उसके खिलाफ परमाणु हथियार के इस्तेमाल या इसकी धमकी देने का कोई इरादा नहीं है। बयान में कहा गया, अमेरिका की मुख्य भूमि हमारे फायरिंग रेंज में है और अगर अमेरिका ने हमारी एक इंच जमीन पर हमले की हिम्मत दिखाई तो दुनिया के किसी भी हिस्से में हमारे कड़े दंड से नहीं बच पाएगा। गौरतलब है कि इस साल उत्तर कोरिया द्वारा लगातार परमाणु परीक्षण किए जाने से अमेरिका के साथ उसके संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। उत्तर कोरिया ने अमेरिकी सरजमीं तक हमले की क्षमता हासिल करने का दावा कर माहौल को खराब कर दिया है। पिछले दिनों उत्तर कोरिया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच लगातार जुबानी जंग भी देखने को मिली थी। हालांकि कई मौकों पर वह सैन्य कार्रवाई की बजाय इस समस्या का कूटनीतिक हल निकालने पर जोर दे चुके हैं।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...