नई दिल्ली । इंडियन नेवी के पी-81 प्लेन ने मनीला के पास डूबे भारतीय मालवाहक जहाज में सवार 10 लोगों की तलाश शुरू कर दी है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। बता दें कि एमराल्ड स्टार नाम का यह जहाज फिलीपींस के कोस्ट के पास पेसिफिक ओशन में शुक्रवार को डूब गया था, जिसमें 26 भारतीय सवार थे। तीन शिप की मदद से अब तक 16 भारतीयों को बचाया जा चुका है। इंडियन नेवी के मुताबिक, पी-81 प्लेन अपने बेस से रविवार देर रात 11.45 बजे रवाना हुआ था, जिसने सोमवार सुबह से वहां लापता सेलर्स की तलाश शुरू कर दी थी। पी-81 दो एसएआर किट से लैस है, जिसमें एक छोटी बोट भी है जिस पर 10 लोग सवार हो सकते हैं। इसमें इमरजेंसी के लिए खाने का सामान और पीने का पानी भी रहता है, ताकि मुश्किल में घिरे लोगों की मदद की जा सके। एमराल्ड स्टार में कुल 26 भारतीय सवार थे। इनमें से 15 लोगों को उसके करीब से गुजर रहे डेन्सा कोबा शिप ने बचा लिया। बाद में मदद को पहुंचे दो और शिप की मदद से एक सेलर की और तलाश हुई। जापान के कोस्टगार्ड के मुताबिक, 33 हजार 205 टन का एमराल्ड स्टार एक तूफान की चपेट में आ गया था। इसके बाद शिप ने इमरजेंसी मैसेज भी भेजा था। लापता क्रू मेंबर्स में मुंबई के कैप्टेन राजेश नायर भी शामिल हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनकी पत्नी रश्मि नायर को कैप्टन की तलाश का भरोसा दिलाया है।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...