हर जिले में होगा एक आयुर्वेद अस्पताल: प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का उद्घाटन किया। दिल्ली के सरिता विहार में स्थित इस संस्थान के उद्घाटन मौके पर पीएम ने कहा कि सरकार आयुर्वेद को अपनी 4 प्राथमिकताओं में मानती है। पीएम ने धन्वंतरि जयंती के दिन आयुर्वेद संस्थान के उद्घाटन पर शुभकामनाएं भी दीं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज हम सभी आयुर्वेद दिवस पर एकत्रित हुए हैं। 21 जून को लाखों की संख्या में बाहर निकलकर लोग योग दिवस मनाते हैं तो अपनी विरासत के इसी गर्व से भरे होते हैं। जब अलग-अलग देशों में उस दिन लाखों लोग योग करते हैं तो लगता है कि लाखों लोगों को जोडऩे वाला योग भारत ने विश्व को दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आयुष को सरकार ने 4 प्राथमिकता में रखा है। अलग मंत्रालय बनाने के साथ व्यापक नियम बनाए हैं। आयुष का स्वास्थ्य सेवा में इंटिग्रेशन पहले की तरह सीमित नहीं रहेगा। आयुर्वेद के विस्तार के लिए जरूरी है कि देश के हर जिले में इससे जुड़ा एक अच्छा, सारी सुविधाओं से युक्त अस्पताल हो। इस दिशा में आयुष मंत्रालय तेजी से काम कर रहा है और तीन वर्षों में ही 65 से ज्यादा आयुष अस्पताल विकसित किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘गुलामी के समय में हमारी ऋषि परंपरा, हमारे आचार्य, किसान, हमारे वैज्ञानिक, हमारे योग, आयुर्वेद इन सभी की शक्ति का उपहास उड़ाया गया। उसे कमजोर करने की कोशिश हुई और यहां तक की उन शक्तियों पर हमारे ही लोगों के बीच आस्था कम करने का प्रयास भी हुआ।

Related posts

Leave a Comment