राहुल गांधी का आज गुजरात दौरा

अहमदाबाद । राहुल गांधी सोमवार को गांधीनगर में रैली करेंगे। यहां ओबीसी लीडर अल्पेश ठाकोर कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। इस बीच कांग्रेस ने पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी को बातचीत के लिए बुलाया है। गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन चुनाव आयोग ने अभी तक तारीखों का एलान नहीं किया है। गुजरात कांग्रेस के प्रेसिडेंट भारत सिंह सोलंकी ने बताया, राहुल गांधी अहमदाबाद आ रहे हैं। हमने हार्दिक और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के दूसरे नेताओं को भी इनवाइट किया है। उन्होंने हमें एक मेमोरेंडम दिया था। उनकी मांगों को लेकर हमारा सकारात्मक रुख है। राहुल रैली से पहले ही इन नेताओं से तमाम मुद्दों पर बातचीत करेंगे। हमने उन्हें इसलिए इनवाइट किया है ताकि वे कांग्रेस को सपोर्ट करें। ता दें कि अल्पेश ओबीसी एकता मंच के नेता हैं। बताया जा रहा है कि राहुल अपने एक दिन के दौरे में जेडीयू नेता छोटू वासव से भी मुलाकात करेंगे। ल्पेश ठाकोर ने राहुल से रविवार को दिल्ली में मुलाकात की थी। इसके बाद ही उन्होंने कहा था कि वे जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे। ता दें कि कांग्रेस गुजरात में पिछले 22 साल से सत्ता से बाहर है। इस बार वह पाटीदार नेताओं के सपोर्ट से सरकार बनाने का सपना देख रही है। बीते एक महीने में राहुल तीसरी बार गुजरात जा रहे हैं। 26-27 सितंबर और 9-11 अक्टूबर तक वे यहां रहे थे। राहुल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था कि विकास को क्या हुआ? गुजरात में विकास झूठ सुन-सुनकर पागल हो गया है।
जीएसटी में छोटा व्यापारी हर महीने में 3 फॉर्म कैसे भरेगा? एक सवाल पूछे बिना मोदीजी ने नोटबंदी कर दी। छोटे से छोटा बच्चा इसके नुकसान बता देगा। वो कहेगा कि हमारी दुकान कैश से चलती है। गुजरात में कांग्रेस की सरकार आई तो हम अपने मन की बात नहीं बताएंगे। आपके मन की बात सुनेंगे। देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती रोजगार की है। एक दिन में चीन में 50 हजार तो हमारे यहां 450 युवाओं को रोजगार मिल रहा है। हमारे यहां रोजगार छोटे दुकानदारों से आएगा। मीडियम बिजनेस और खेत के पास फूड प्रॉसेसिंग प्लान्ट लगाने से आएगा। मोदीजी पूरी की पूरी मदद 10-15 उद्योगपतियों को देते हैं। नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल क्या है- पैसा है तो नौकरी मिलेगी, पैसा है तो जमीन मिलेगी, पैसा हो तो स्वास्थ्य मिलेगा। पैसा नहीं है तो जाओ भाड़ में। मोदी का गुजरात मॉडल फेल है।

Related posts

Leave a Comment