ला लीगा के 5 मैचों में 1 गोल, कोच जिदान के लिए फिर भी रोनाल्डो हैं बेस्ट

मैड्रिड। रीयल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान का मानना है कि इस सत्र में ला लीगा में नाकाम रहने के बावजूद क्रिस्टियानो रोनाल्डो फीफा के 2017 के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर पुरस्कार के सबसे प्रबल दावेदार हैं।  आपको बता दें कि खराब व्यवहार के चलते रोनाल्डो निलंबन के कारण ला लीगा के पहले चार मैच नहीं खेल सके। उन्होंनें बाद के पांच मैच खेले और इन मैचों में उन्होंने सिर्फ एक गोल किया। जिदान से यह पूछने पर कि क्या उनकी पीढी में रोनाल्डो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, जिदान ने कहा कि वह सर्वश्रेष्ठ हैं और लंबे अंतर से। यानी जिदान को लगता है कि रोनाल्डो के आसपास कोई नहीं ठहरता है। पुर्तगाल के रोनाल्डो का मुकाबला बार्सिलोना के लियोन मेसी से है जो अब तक 15 गोल कर चुके हैं।  12 गोल कर चार में से तीन सत्रों में रीयल मैड्रिड को विजेता बनाने वाले पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो फीफा के 2017 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबॉलर के दावेदार हैं।

Related posts

Leave a Comment