टैक्स योजना अमेरिकी परिवारों की जरूरत को पूरा करती है : इवांका ट्रंप

रिचबोरो।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी बेटी इवांका ट्रंप ने सरकार की नई कर योजना को अमेरिकी परिवार की जरूरतों के मुताबिक बताया है। इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार, एक कामकाजी मां और उद्यमी होने का उदाहरण भी दिया। इवांका ने फिलाडेल्फिया में अमेरिका की वित्त मंत्री जोविता करानजा के साथ टाउनहॉल के समान एक बैठक में हिस्सा लिया। इवांका ने कर सुधार को एक महत्वपूर्ण कानून बताया और कहा कि कर संहिता में प्रस्तावित बदलाव अमेरिकियों की रोजमर्रा की जिंदगी को बदलने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, ‘यह हमारी एक देश के तौर पर वह पहचान है, जो बताता है कि हमारे पास ऐसी नीतियां हैं जो हमारे मूल्यों का प्रतिबिंब है। हमें अगली पीढ़ी को प्रतिस्पर्धी और सहानुभूति रखने वाला बनने के लिए प्रेरित करना होगा। अपने मां होने के अनुभव को साझा करते हुए इवांका ने कहा कि वह बच्चों की देखभाल की बढ़ती लागत से अभिभावकों के सामने आने वाली चुनौती को बखूबी समझती हैं।

Related posts