जोहान्सबर्ग। वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने वाले भारतीय मूल के एक दक्षिण अफ्रीकाई शोधकर्ता दंपति को एड्स के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। प्रोफेसर सलीम अब्दुल करीम और कुरैशा अब्दुल करीम को अमेरिका के बाल्टीमोर में इंस्टीट्यूट फ। र ह्यूमन वायरोलॉजी (आईएचवी) द्वारा अवॉर्ड से नवाजा गया। यह अवॉर्ड एचआईवी की खोज करने वाले रॉबर्ट गैलो द्वारा दिया गया, जिसकी वजह से एड्स हो जाता है। आईएचवी की 19वीं अंतरराष्ट्रीय बैठक में दंपति को सम्मानित किया गया। उनके बारे में गैलो ने एक बयान में कहा, ‘मेरे लिए इन दोनों जाने माने व्यक्तियों ने एचआईवी/एड्स के इतिहास में संक्रमित लोगों की देखभाल और इससे बचाव के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
एड्स रिसर्च के लिए भारतीय मूल की दंपति टॉप यूएस अवॉर्ड से सम्मानित
