यह फिल्म तमिल, तेलुगू और हिन्दी भाषा में बनाई जा रही है।
चेन्नई : यह कहना गलत नहीं होगा कि रजनीकांत की आने वाली फिल्म 2.0 के लिए लोगों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है। उनके फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अब डायरेक्टर एस शंकर की इस फिल्म का ऑडियो शुक्रवार को दुबई में लॉन्च किया जाएगा। इस मेगा इवेंट के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। संगीतकार एआर रहमान यहां लाइव परफॉर्म करेंगे। सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं की मानें तो यहां हजारों लोगों की भीड़ इक_ा हो सकती है।बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार फिल्म में विलन की भूमिका में हैं। बता दें, 2010 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म एंथिरन का 2.0 सीक्वेल है। बताया जा रहा है कि 2.0 करीब 450 करोड़ के बजट से बनाई जा रही है। यह फिल्म तमिल, तेलुगू और हिन्दी भाषा में बनाई जा रही है। कहा जा रहा है कि इतने महंगे बजट से तैयार होने वाली यह सातवीं नॉन-इंग्लिश फिल्म होगी।