हैदराबाद। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि भारत में जनसंख्या नियंत्रण को प्राथमिकता नहीं दी जाती है. इस मुद्दे को धर्म से जोडऩे की प्रवृत्ति पर भी उन्होंने निराशा जताई.स्वर्ण भारत ट्रस्ट की हैदराबाद शाखा में चिकित्सा शिविर और दो कौशल विकास केंद्रों का उद्घाटन करते वक्त उन्होंने यह टिप्पणी की. उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश में आबादी पर नियंत्रण की जरूरत पर अब ध्यान नहीं रह गया है. देश की आबादी लगभग 130 करोड़ है. हम जनसंख्या नियंत्रण के पहलू को भूल गए हैं.सियासी दल भी इस बारे में बात करने से डरते हैं, उन्हें लगता है कि जनता क्या सोचेगी. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से कुछ लोग इसे धर्म से जोड़ रहे हैं. हालांकि यह इससे संबंधित नहीं है.शासकों ने इसे प्राथमिकता नहीं बनाया.
जनसंख्या नियंत्रण में धर्म को आगे लाना दुर्भाग्यपूर्ण है : उपराष्ट्रपति
