चीन में दुनिया के पहले हाइड्रोजन ट्राम का संचालन शुरू

बीजिंग।  हाइड्रोजन ईंधन बैटरी द्वारा संचालित दुनिया के पहले हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ट्राम का चीन में शुक्रवार से संचालन शुरू हो गया। सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में हरित ऊर्जा के इस्तेमाल के लिए इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है। ट्राम के निर्माता चाइना रेलवे रोलिंग कॉरपोरेशन (सीआरआरसी) तांगशान के अनुसार चीनी लोगों के अनुसंधान और विनिमार्ण पर आधारित दुनिया का यह सबसे पहला हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ट्राम है जिसकी ऊर्जा का मुख्य स्रोत हाइड्रोजन है। एक रिपोर्ट में बताया कि ट्राम को उत्तर चीन के हेबेइ प्रांत के तांगशान में पहली बार व्यावसायिक प्रचालन के लिए लगाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इस ट्राम में तीन डिब्बे हैं जिसमें 66 सीटें हैं। ट्राम 12 किलोग्राम हाइड्रोजन भरे जाने के बाद 70 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के साथ 40 किलोमीटर तक दौड़ सकता है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment