सरकारी अस्पताल में एक ही दिन में नौ बच्चों की मौत

अहमदाबाद।  यहां के सरकारी जिला अस्पताल में एक ही दिन में यानी शनिवार को ही नौ बच्चों की मौत हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। शुरुआती खबरों के अनुसार, बच्चों ने अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) में अंतिम सांस ली है। पांच बच्चों को प्रदेश के अन्य अस्पतालों से यहां रेफ र किया गया था, जबकि चार का इसी अस्पताल में जन्म हुआ था। बच्चों की मौत के बाद से उनके परिजन बेहद गुस्से में हैं। यही वजह है कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने अस्पताल में सिपाहियों को तैनात कर दिया है। जिला अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक (एमएस) एमएम प्रभाकर ने बातचीत में उन खबरों से इन्कार किया जिनमें कहा गया था कि डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण बच्चों की मौत हुई है। उन्होंने कहा, ‘अस्पताल में चौबीसों घंटे डॉक्टर मौजूद रहते हैं। दावा किया कि मरीजों को जिला अस्पताल में तब भर्ती कराया गया था जब उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई। ऐसा अक्सर होता है। जब निजी अस्पतालों को लगता है कि अब वे मरीजों का इलाज नहीं कर पाएंगे तो उन्हें वे यहां भेज देते हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment