नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआसीसी) ने हिमाचल प्रदेश में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लडऩे और पार्टी की अनुशासन नियमों का उल्लंघन करने के मामले में दो पूर्व मंत्रियों समेत सात नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया। एआईसीसी के महासचिव और पार्टी के राज्य प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ने यहां जारी एक बयान में कहा कि पार्टी के सात बागी नेताओं को कम से कम छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस नेताओं को एआईसीसी के उम्मीदवारों के खिलाफ अपना नामांकन वापस लेने के लिए मनाने की काफ ी कोशिश की। हालांकि उनमें से सात नहीं मानें और उन्होंने पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लडऩे का फैसला किया जो कि पार्टी के अनुशासन नियमों का उल्लंघन है। शिंदे ने कहा कि कांगड़ा जिले के शाहपुर से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री विजय सिंह मनकोटिया और शिमला जिले के रामपुर आरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे सिंघई राम,दोनों को निलंबित कर दिया गया है और पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया है। कांग्रेस ने शाहपुर से कवल सिंह पठानिया और रामपुर से मौजूदा विधायक नंद लाल को टिकट दिया है। कांग्रेस ने जिन बागी नेताओं की छह साल के लिए पार्टी से निकाला हैं उनमें शिमला शहरी से हरीश जनारथा, नालागढ़ से हरदीप बाब, द्रंग से पूर्ण चंद ठाकुर, रामपुर से सिंघी राम, पालमपुर से बैनी प्रसाद, शाहपुर से विजय सिंह मनकोटिया और लाहौल स्पीति से स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे राजेंदर कारपा शामिल हैं।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...