मोगादिशु । सोमालिया की राजधानी में शनिवार को एक प्रसिद्ध होटल के बाहरआत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में सोमाली पुलिस के एक वरिष्ठ कर्नल और पूर्व सांसद भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि हमले में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। होटल के अंदर से गोलियां चलने की आवाजें आ रही हैं। कुछ मिनट इसी इलाके में दूसरा धमाका हुआ। अफ्रीका के सबसे खतरनाक इस्लामी चरमपंथ संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। साथ ही दावा किया कि उसके लड़ाके अभी होटल में मौजूद हैं। कैप्टन मुहम्मद हुसैन ने बताया कि नासा-हबलोद होटल के अंदर गोलियां चलने की आवाज सुनी गईं हैं। होटल जहां स्थित है वह इलाका राष्ट्रपति भवन के करीब है। राजनेताओं और मोगादिशु के अभिजात वर्ग के लोगों को इस इलाके में अक्सर आना-जाना होता है। दो सप्ताह पहले मोगादिशु की एक अति व्यस्त सड़क पर ट्रक बम धमाके में 350 से अधिक लोगों की मौत हो गई थीी। यह इस देश में अब तक का सबसे बड़ा हमला था।
होटल के बाहर आत्मघाती हमला, 23 की मौत
