पद्मावती के झूमर गाने में दीपिका ने पहनी 30 लाख की ड्रेस?

मुंबई।संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती शुरुआत से ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। चाहे फिल्म के पोस्टर की बात हो या फिल्म के ट्रेलर की, फिल्म हर बार तारीफों या आलोचनाओं की वजह से खबर में जरूर आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के गाने झूमर में दीपिका पादुकोण ने जो ड्रेस पहनी है, उसकी कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है।फिल्म में रानी पद्मिनी का किरदार निभा रहीं दीपिका को इस किरदार में काफी पसंद की जा रही हैं। हाल ही में रिलीज हुए गाने घूमर में राजस्थानी डांस करती नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कि इस गाने में दीपिका ने जो ड्रेस पहनी है, उसकी कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है।बता दें कि संजय लीला भंसाली परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में यह खबर सच भी हो सकती है। इस गाने में दीपिका की ड्रेस को देखकर भी लगता है कि यह ड्रेस विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर सिर्फ 24 घंटे में 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया। यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment