नई दिल्ली। अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान इटली के प्रधानमंत्री पाओलो गेंतीलोनी ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व होटल ताज पैलेस में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। इससे पहले गेंतीलोनी को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया। वो कल रात को भारत पहुंचे थे। राष्ट्रपति भवन में इटली के प्रधानमंत्री पाओलो गेंतीलोनी का भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया। पत्नी के साथ उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। पीएम गेंतीलोनी ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच मजबूत आर्थिक संबंध हैं और अभी इसे और मजबूत बनाने का सुनहरा मौका है। वैश्विक स्तर पर हमारी रुचियां एक हैं। इटली के किसी प्रधानमंत्री की यात्रा एक दशक से भी अधिक समय बाद हो रही है। आखिरी बार इटली के प्रधानमंत्री रोमानो प्रोदी 2007 के फरवरी में भारत की यात्रा पर आये थे।
नरेंद्र मोदी व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिले इटली के प्रधानमंत्री गेंतीलोनी
