नई दिल्ली। मुंबई से दिल्ली रवाना हुई जेट एयरवेज की एक फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जेट एयरवेज ने बताया कि यात्रा के दौरान सुरक्षा खतरे को देखते हुए फ्लाइट 9 डल्यू 339 को अहमदाबाद डायवर्ट करने का फैसला लेना पड़ा, जहां सभी 115 यात्रियों और सात क्रू मेंबर को फ्लाइट से सुरक्षित निकाला गया।रिपोर्टों के मुताबिक, फ्लाइट को रविवार आधी रात के बाद मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना किया गया था। मगर यात्रा के दौरान एक एयर होस्टेस जब वॉशरूम में गईं तो वहां एक लेटर मिला, जिसमें लिखा गया था कि फ्लाइट में हाइजैकर्स और विस्फोटक हैं। एयर होस्टेस ने तुरंत इसकी जानकारी पायलट को दी और फि र यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया।
मुंबई से दिल्ली आ रही जेट एयरवेज फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
