रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देश की खनिज संपदा में राज्य की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी होने का दावा करते हुए कहा कि राज्य निवेश के लिए आदर्श स्थान है। झारखंड माइनिंग शो 2017 के पहले खनन एवं खनिज सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए दास ने कहा कि राज्य का खनिज भंडार इसे आगे बढऩे और देश के विकास का इंजन बनने का अवसर मुहैया कराता है। उन्होंने कहा कि मैं नये कारोबारियों तथा पहले से मौजूद उद्योग घरानों को राज्य द्वारा दिये जा रहे अवसरों का लाभ उठाने का निमंत्रण देता हूं। दास ने इस मौके पर कहा कि झारखंड देश में आर्थिक वृद्धि के संदर्भ में शीर्ष राज्यों में शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि 2015-16 में देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 7.6 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा था जबकि राज्य की जीडीपी ने 14.6 प्रतिशत की दर से वृद्धि की। उन्होंने कहा कि राज्य की औद्योगिक नीतियां वास्तविक, प्रगतिशील और उद्योग जगत की जरूरतों के अनुकूल है।
खनिज समृद्ध झारखंड निवेश के लिए आदर्श : मुख्यमंत्री
