ग्रीनपार्क की दर्शक क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव यूपीसीए ने शासन को भेजा

कानपुर। यूपीसीए ग्रीनपार्क की दर्शक क्षमता बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इस बारे में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। आइपीएल के ग्यारहवें सीजन के पहले इसे पूरा भी कर लेना है।
ग्रीनपार्क को मिलने वाले हर मैच के बाद इसकी दर्शक क्षमता पर सवाल खडे़ होने लगते हैं। अब जब मैदान के पहले डे नाइट इंटरनेशनल मैच का आयोजन सफलता पूर्वक हो गया। मैच के बाद मैदान की दर्शक क्षमता को बढ़ाने की तैयारी हो रही है। वीआइपी पवेलियन से लेकर मीडिया सेंटर तक बनी ई पब्लिक, डी इनविटेशन और डी चेयर्स दीर्घाओं को नए सिरे से बनाया जाना है। अभी इन दीर्घाओं की क्षमता कुल 4200 है। नये सिरे से बन जाने के बाद इसकी क्षमता लगभग 11 हजार हो जाएगी। यूपीसीए द्वारा प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। इस काम में लगभग 30 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पूरा पवेलियन स्टेडियम में बने वीआइपी पवेलियन की तर्ज पर बनेगा। साथ ही ग्रीनपार्क का मीडिया सेंटर भी हाइटेक किया जाएगा। इसमें इसे सेन्ट्रल एसी और दो लिफ्ट से सुसज्जित किया जाएगा। इस काम को आइपीएल के 11 वें संस्करण के पहले तक पूरा भी कर लेना होगा। अभी ग्रीनपार्क की दर्शक क्षमता करीब 30300 है।

Related posts

Leave a Comment