धर्मशाला । भाजपा के स्टार प्रचारक व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रैहन में कहा कि जिन्होंने हिमाचल प्रदेश को लूटा है, उन्हें विदाई देने का अवसर आपके पास नौ नवंबर को है। जब नौ तारीख को बटन दबाएं तो वजीर राम सिंह पठानिया के आजादी के लिए बलिदान को याद करना, तभी सही सरकार बनेगी और हिमाचल का भाग्य बदलेगा। अपार जनसमूह देख गदगद हुए मोदी ने कहा कि उम्मीद नहीं थी इतनी सुबह इतनी तादाद में कमल खिलाने के संकल्प लेकर लोग आए हैं, आपका नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि हिमाचल जीतने ही वाले थे, मुझे यहां क्यों दौड़ाया। हिमाचल में मैंने बहुत काम किया है। उनके मुताबिक, कांग्रेस की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी, उनके पास कुछ नहीं बचा है, लोग कांग्रेस का स्वच्छता अभियान चला रहे हैं, कांग्रेस लाफिंग क्लब बन गया है। जिन्होंने हिमाचल को लूटा, उनकी विदाई का वक्त आ गया है। कांग्रेस के घोषणापत्र में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस मजाक, वीरभद्र जमानत पर हैं। वन, ड्रग्स, टेंडर, ट्रांसफर, खनन पांच माफिया से चाहिए मुक्ति।
जिन्होंने हिमाचल को लूटा, उनकी विदाई करें : पीएम मोदी
