वॉशिंगटन । न्यू यॉर्क सिटी में ट्रक हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सख्त इमिग्रेशन कानूनों की वकालत की है। उन्होंने कांग्रेस से एक वीजा कार्यक्रम को खत्म करने को भी कहा जिससे उज्बेक संदिग्ध अमेरिका में घुस आते हैं। ट्रंप ने आगे कहा कि उन्हें ( संदिग्ध उज्बेक को) गुआंतानामो बे भेज देना चाहिए। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर भी ट्रंप सख्त इमिग्रेशन कानूनों की बात करते रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे हमले रोकने के लिए कानून कड़े होने चाहिए। मंगलवार को हुए हमले में 8 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने इसे आतंकी हमला बताया है पर ट्रंप ने इसको लेकर डेमोक्रैट्स पर भी निशाना साधा। ट्रंप ने कहा कि वह हमले के संदिग्ध को गुआंतानामो बे (क्यूबा) स्थित सैन्य जेल भेजने पर विचार करेंगे। इससे पहले टॉप सीनेट डेमोक्रैट चक शुमर ने आरोप लगाया था कि ट्रंप राष्ट्रीय त्रासदी पर राजनीति कर रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2008 से ही गुआंतानामो जेल बंद करने की कोशिश की थी पर वह इसमें सफल नहीं हो पाए। महत्वपूर्ण बात यह है कि 2008 से किसी भी कैदी को गुआंतानामो जेल नहीं भेजा गया है। हमले के आरोपी की पहचान 29 साल के सैफुलो साइपोव नाम के शख्स के तौर पर हुई है। हमले के बाद सैफुलो ने ट्रक के पास एक नोट छोड़ा था जिसमें उसने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रति निष्ठा जाहिर की थी। वाइट हाउस की प्रवक्ता सराह सैंडर्स ने पत्रकारों को बताया कि ट्रंप की नजर में सैफुलो एक ‘दुश्मन’ है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आरोपी के कानूनी अधिकारों में कटौती की जा सकती है। ट्रंप ने कहा, ‘मैं तुरंत कांग्रेस से इस वीजा कार्यक्रम को खत्म करने के लिए कहने जा रहा हूं।
Related posts
-
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,... -
आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस में युवाओं का भविष्य सुरक्षित: प्रो. शाह
डॉ. राणा अवधूत कुमार, Editor-ICN लखनऊ: विदेश में एआई के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं,...