रक्षा मंत्री सीतारमण संग भूटान के शाही दंपती ने की मुलाकात

नई दिल्ली। भूटान नरेश जिग्मे खेहर नामग्याल वांगचुक ने अपनी पत्नी जेटसन पेमा वांगचुक और भूटान के प्रिंस ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण संग मुलाकात की। रक्षा मंत्री की ओर से भूटान नरेश संग मुलाकात को लेकर एक ट्वीट कर जानकारी साझा की गई निर्मला सीतारमण ने लिखा कि भूटान नेरश, उनकी रानी और भूटान के युवा राजकुमार से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि युवा प्रिंस का कर्नाटक के खिलौने चेन्नपतन के संग खेल को देखना एक सुखद अनुभूति थी। उन्होंने अपनी मुलाकात की कई सारी तस्वीरें साझा की, जिसमें वो युवा प्रिंस को खिलौने देती हुई देखी जा सकती हैं। गौरतलब है कि भूटान नरेश की चार दिवसीय यात्रा का आज तीसरा दिन है। डोकलाम गतिरोध के बाद भूटान की तरफ से यह पहली उच्च-स्तरीय यात्रा है। भूटान नरेश ने बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यात्रा के दौरान वह भारतीय नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे और द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे। वह आज उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू संग होटल ताज डिप्लोमैटिक इन्क्लेव में मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही उनका वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी दोपहर में मुलाकात का कार्यक्रम है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment