थोर्नटन के वॉलमार्ट स्टोर में गोलीबारी से तीन की मौत, कई घायल

कोलोराडो । अमेरिका के कोलोराडो में थोर्नटन स्थित वॉलमार्ट स्टोर में गुरूवार सुबह गोलीबारी की एक घटना से सनसनी फैल गई। गोलीबारी में 2 लोगों के मारे जाने की खबर जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक घायलों की आधिकारिक संख्या पता नहीं चल सकी है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और वालमार्ट सेंटर को खाली कराया जा रहा है। फायरिंग होते ही स्टोर में मौजूद कर्मियों ने भागकर जान बचाई। बताया जा रहा है कि जिस समय वॉलमार्ट स्टोर में गोलीबारी हुई उस दौरान सुपरस्टोर में काफी भीड़ थी। घटना के बाद काफी संख्या में पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थीं। आपको बता दें कि बुधवार को ही में न्यूर्याक के मेनहट्टन में हुए एक आतंकी हमले में ट्रक से कुचल कर आठ लोगों की मौत हो गई थी। आरोपी की पहचान 29 साल के सैफुलो साइपोव नाम के शख्स के तौर पर हुई है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment