जयपुर। कांग्रेस आगामी 8 नवम्बर को भाजपा सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर इस दिन को काले दिवस के रूप में मनायेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि गत वर्ष 8 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा करते हुए दावा किया था कि नोटबंदी से कालेधन, आतंकवाद में काम आने वाली मुद्रा व नकली नोटों पर अंकुश लगेगा। लेकिन नोटबंदी की घोषणा हुए एक वर्ष पूरा होने वाला है और सरकार के दावों पर नोटबंदी का कोई असर सामने नहीं आया है। पायलट ने एक बयान में दावा किया कि नोटबंदी के कारण 100 से ज्यादा लोगों की जाने बैंकों एवं एटीएम की कतार में भूखे प्यासे खड़े रहने के कारण चली गई और देश के लघु एवं मध्यम उद्योगों पर विपरीत प्रभाव पडने से काम धंधे बंद हो गये और लोग बेरोजगार हो गये। उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है और देश की विकास दर दो प्रतिशत तक गिर गई है। पायलट ने कहा कि आगामी 8 नवम्बर को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालायों पर विरोध-प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया जाएगा। कांग्रेसजन इस दिन जिला मुख्यालयों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर धरना देंगे और संभाग मुख्यालय पर कैण्डल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज करवायेंगे।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...