अमेरिका ने केनेडी की हत्या से जुड़ी और गोपनीय फाइलें सार्वजनिक की

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की नवंबर 1963 में हुई हत्या से संबंधित फाइलों को नेशनल आकाईव्स ने आज जारी किया। केंद्रीय खुफिया एजेंसी के करीब 680 रिकॉर्ड सार्वजनिक किए गए जिनमें से 553 कभी ना देखी गई फाइलें हैं। सीआईए ने पहले राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर इनको जारी करने पर आपत्ति जताई थी। सीआईए की जारी की गई फाइलों में विस्तत रिकॉर्ड हैं। उदाहरण के लिए इनमें विदेशी मिशनों में काम कर रहे सोवियत राजनयिकों की भर्ती करने की कोशिशों के रिकॉर्ड हैं।
अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति थे केनेडी
नेशनल आकाईव्स ने कहा कि ऑनलाइन प्रकाशित किए गए अन्य दस्तावेज न्याय विभाग, रक्षा विभाग और सदन की एक समिति के हैं जिन्होंने टेक्सास के डलास में 22 नवंबर 1963 को हुई केनेडी की हत्या की जांच की थी। पूर्व राष्ट्रपति की हत्या की जांच करने वाले आधिकारिक वारेन आयोग ने कहा था कि पूर्व मरीन कोर्प के शार्पशूटर ली हार्वे ऑस्वाल्ड ने अकेले इस कत्य को अंजाम दिया था। बहरहाल, ऐसी अटकलें लगाई गई कि अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति की हत्या के पीछे ज्यादा गहरी साजिश रची गई थी।
नाइटक्लब के मालिक ने मारी थी गोली
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई और सीआईए को यह बताने के लिए 26 अप्रैल 2018 तक छह महीने का समय दिया है कि क्यों बाकी के दस्तावेजों को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए। नेशनल आकाईव्स ने 26 अक्तूबर को 2,891 दस्तावेज और 24 जुलाई को 3,810 रिकॉर्ड सार्वजनिक किए थे। ऑस्वाल्ड वर्ष 1959 में सोवियत संघ चला गया था लेकिन वर्ष 1962 में अमेरिका लौट आया था। केनेडी की हत्या के दो दिन बाद एक नाइटक्लब के मालिक ने ऑस्वाल्ड की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts