मंडी । हिमाचल प्रदेश में आज हो रहे मतदान से पहले एक शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि शिक्षक चुनाव ड्यूटी पर था और उसने पोस्टल बैलेट से मतदान करते हुए अपनी सेल्फी सोशल मीडिया में शेयर कर दी थी। सैंज के सरकारी स्कूल में तैनात कमलेश कुमार को शिक्षा विभाग ने भी कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। रिटर्निंग ऑफिसर राघव शर्मा की अगुवाई में कमलेश कुमार को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया था और पोलिंग स्टेशन रवाना होने से पहले उन्हें पोस्टल बैलेट जारी किया गया तांकि वो अपना वोट डाल सकें। जब कुमार ने अपना वोट डाला तो उन्होंने एक सेल्फी भी ली जिसमें बैलेट पेपर का सीरियल नंबर साफ दिखाई दे रहा था। इसके बाद शिक्षक ने व्हाट्स अप के जरिए अपने दोस्तों को भेज दी, जो बाद में वायरल हो गई। रिटर्निंग ऑफिसर राघव शर्मा ने पुलिस जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि शिक्षक के वोट को रद कर दिया गया है और साथ ही उसकी चुनाव ड्यूटी भी निरस्त कर दी गयी है। प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक के डी शर्मा को आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक शिकायत भी दी गई है। आपको बता दें कि मंडी की 10 विधानसभाओं के लिए 6000 शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है जिसमें से अधिकतर शिक्षक हैं।
चुनाव ड्यूटी पर तैनात शिक्षक ने ली सेल्फी, मुकदमा दर्ज
