कैप्टन विक्रम बत्रा की बायॉपिक में नजर आएंगे सिद्धार्थ, होगा डबल रोल

कैप्टन विक्रम बत्रा साल 1999 में हुए करगिल युद्ध में देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे।
हाल ही में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म इत्तेफाक को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बावजूद फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने पसंद किया है। इस बीच सिद्धार्थ के फैन्स के लिए एक और गुड न्यूज है।
दरअसल, इत्तेफाक के बाद सिद्धार्थ ने अगली फिल्म साइन कर ली है जिसमें वह डबल रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बेस्ड होगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी।सिद्धार्थ ने बताया, यह एक बहादुरी की कहानी है। पिछले साल कैप्टन का परिवार मेरे संपर्क में आया। उन्होंने 24 साल की उम्र में देश के लिए जो काम किया, उसके लिए हम कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते हैं। उनके जीवन में बहुत कुछ है जो हम बताना चाहते हैं।
बता दें, कैप्टन विक्रम बत्रा साल 1999 में हुए करगिल युद्ध में देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे। उन्हें इस त्याग के लिए मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। सिद्धार्थ के मुताबिक, फिल्म में घुड़सवारी जैसे सीन्स की शूटिंग के लिए काफी तैयारियां करनी है। हम इसके लिए अगली गर्मियों से शुरुआत करेंगे। इसके ज्यादातर हिस्से की शूटिंग रियल लोकेशन पर की जाएगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts