हनोई। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। दोनों ही एक-दूसरे को लेकर अटपटे बयान देने से भी परहेज नहीं करते। अब डॉनल्ड ट्रंप ने किम जोंग के लिए कहा है कि वह कभी भी उत्तर कोरिया के नेता को छोटा और मोटा नहीं कहेंगे। ट्रंप ने ट्वीट में किम के लिए यह कहा है। आपको बता दें कि इन दोनों नेताओं के बीच लगातार निजी टिप्पणियां होती रही हैं। ट्रंप ने अपने एशिया दौरे के दौरान हनोई से ट्वीट करते हुए कहा, ‘किम जोंग मुझे बूढ़ा कहकर क्यों मेरा अपमान करेंगे जब मैं उन्हें कभी छोटा और मोटा नहीं कहूंगा। और हां, मैं उनका दोस्त बनने की काफी कोशिश करता हूं और संभव है कि ऐसा किसी दिन हो जाए। ट्रंप की यह टिप्पणी किम के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को सठियाया हुआ बताया था। 71 वर्षीय ट्रंप ने अब बड़े ही व्यंग्यात्मक तरीके से किम के इस बयान का जवाब दिया है। ट्रंप फिलहाल 12 दिवसीय एशियाई देशों के दौरे पर हैं और रविवार को वियतनाम में हैं। बता दें कि उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु बमों के परीक्षण की वजह से अमेरिका के साथ उसके रिश्ते काफी खराब दौर से गुजर रहे हैं।
Related posts
-
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,... -
आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस में युवाओं का भविष्य सुरक्षित: प्रो. शाह
डॉ. राणा अवधूत कुमार, Editor-ICN लखनऊ: विदेश में एआई के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं,...