आयुक्ता होंगी विशेष ओलंपिक यूएई बोर्ड की पहली भारतीय मूल की सदस्य

दुबई। नि:शक्तजन और दिव्यांगों को शिक्षा मुहैया करने वाली भारतीय मूल की प्रशिक्षक आयुक्ता ठाकुर को दुबई के शासकों ने विशेष खेलों से जुड़े कार्यक्रम के लिये चुना है जिसके तहत खिलाडिय़ों की सहभागिता को बढ़ाने के लिये प्रशिक्षण और अवसर मुहैया कराया जाएगा. अबु धाबी मार्च 2018 में पश्चिम एशिया एवं उत्तर अफ्रीका विशेष ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा. इसके बाद 2019 में अबु धाबी में विशेष ओलंपिक विश्व खेलों (एसओडब्ल्यूजी) की मेजबानी की जाएगी.आयुक्ता एसओडब्ल्यूजी खेलों की आयोजन समिति की सदस्य भी हैं. उन्होंने कहा, ”यूएई में मार्च 2018 में होने वाली विशेष ओलंपिक की सदस्य के तौर पर मेरी जिम्मेदारी दुबई में खिलाडिय़ों के नेतृत्व कार्यक्रम के विकास और इसे तैयार करने की होगी.

Related posts

Leave a Comment