प्रतिष्ठा फिल्म्स एवं मीडिया’ का औपचारिक शुभारम्भ

लखनऊ: आज का दिवस लखनऊ वासियों के लिए एक नया सौगात ले कर आया जब ‘प्रतिष्ठा फिल्म्स एवं मीडिया’ का औपचारिक शुभारम्भ पारंपरिक पूजन एवं हवन से हुआ| इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य किताबों का प्रकाशन एवं वितरण तो है ही साथ ही साथ ऑडियो एवं विडियो प्रोडक्शन भी है|

इस कंपनी को अस्तित्व में लाने का मुख्य श्रेय अमरेश कुमार सिंह को जाता है जो एक इंजिनियर थे और जिन्होंने साहित्य तथा इसके प्रचार-प्रसार हेतु अपनी अच्छी-खासी नौकरी को भी छोड़ दिया|

संस्थापक-निदेशक प्रो. सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस कंपनी की स्थापना एक प्रयास है जिसके द्वारा पठन-पाठन को प्रोत्साहित किया जायेगा तथा उन लेखकों को एक प्लेटफार्म दिया जायेगा जो धनाभाव के कारण अपनी पुस्तक मार्केट में नहीं ला पाते हैं और समाज उनकी कृतियों से वंचित रह जाता है|

इस कार्यक्रम में कंपनी के अन्य संस्थापक-निदेशक गण अधिवक्ता तरुण प्रकाश, डॉ. संजय श्रीवास्तव, शारिक सिद्दीकी, अमरेश कुमार सिंह उपस्थित थे|

संस्थापक-निदेशक तरुण प्रकाश ने बताया कि इस कंपनी के द्वारा लोगों को अपनी छुपी हुई प्रतिभा को सबके सामने लाने का अवसर उपलब्ध हो सकेगा|

इस अवसर पर डॉ. शाह अयाज़ सिद्दीकी मुख्य संपादक आई.सी.एन. ग्रुप, विजय प्रताप सिंह इग्नाइटेड माइंडस सोल्युसंस ,आकर्षण श्रीवास्तव,  रुपेश श्रीवास्तव, निखिल आनंद,  सी.पी. सिंह, अनिल सोनी तथा लखनऊ शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे|

Related posts

Leave a Comment