नई दिल्ली । एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर्स आज बाजार में लिस्ट हो गए हैं। कंपनी के शेयर्स एनएसई पर 6.9 फीसद के प्रीमियम के साथ 310 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए हैं। इसके लिए 290 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइज तय किया गया था। हाल ही में कंपनी ने आईपीओ के जरिए 8695 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। एचडीएफसी की सब्सिडियरी कंपनी एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस का आईपीओ 7 नवंबर से 9 नवंबर तक खुला था। यह दूसरी बीमा कंपनी है, जिसने बाजार से रकम जुटाने के लिए आईपीओ पेश किया है। यह 4.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके लिए 275 रुपये से 290 रुपये का प्राइज बैंड तय किया गया था। वहीं, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ देश की तीसरी सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है। मौजूदा समय में एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ में एचडीएफसी की 61.41 फीसद की हिस्सेदारी है। वहीं, स्टैंडर्ड लाइफ के पास 34.86 फीसद हिस्सेदारी है। शेष हिस्सेदारी कंपनी के कर्मचारियों और प्रेमजी इन्वेस्ट के पास है। आईपीओ के तहत एचडीएफसी लिमिटेड 19,12,46,050 इक्विटी शेयरों या अपनी 9.55 फीसद हिस्सेदारी का विनिवेश करेगी। इसके अलावा स्टैंडर्ड लाइफ मॉरीशस 1,08,581,768 शेयरों की बिक्री करेगी और यह 5.42 फीसद हिस्सेदारी के बराबर है। इससे पहले एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस ने एंकर इंवेस्टर्स से 2322 करोड़ रुपये जुटाए थे। मॉगर्न स्टैनले इंडिया कंपनी, एचडीएफसी बैंक, क्रेडिट सुईस सिक्योरिटीज (इंडिया), सीएलएसए इंडिया और नोमूरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) इसके लिए ग्लोबल कॉरडिनेट्रस और बुक रनिंग लीड मैनेजर्स थे।
करीब दिन के 1.15 बजे एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस के शेयर्स 43.55 अंक चढ़कर 353.55 क स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसने दिन का उच्चतम स्तर 369 का और निम्नतम 307 का स्तर रहा है।