सोल। दक्षिण कोरिया के डॉक्टरों ने उत्तर कोरिया के एक जख्मी सैनिक की आंतों में से 11 इंच लंबे गोल कृमि समेत दर्जनों परजीवी निकाले हैं। यह कुपोषण की निशानी है। यह सैनिक पिछले सोमवार को उत्तर कोरिया से भाग कर दक्षिण कोरिया आने के दौरान गोलीबारी में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। सैनिक के नाम और रैंक को उजागर नहीं किया गया है। वह उत्तर और दक्षिण कोरिया को बांटने वाली रेखा के करीब सैन्य जीप से दक्षिण कोरिया आ गया था। अस्पताल अधिकारियों ने कल बताया कि अभी कहना बहुत जल्दी होगी कि वह ठीक होगा या नहीं। अस्पताल में उसके जख्मों के उपचार के दौरान डॉक्टरों को बड़े परजीवी मिले जो खराब पोषण और उत्तर कोरिया की सेना में खराब स्वास्थ्य को दशार्ते हैं। डॉक्टरों ने केहा कि सैनिक का कद 5.6 फुट है लेकिन उसका वजन 60 किलोग्राम है। सैनिक का इलाज करने वाले डॉक्टरों के दल की अगुवाई करने वाले ली कूक जॉन्ग ने कहा, एक सर्जन के तौर पर मुझे 20 साल से ज्यादा का अनुभव है लेकिन मुझे किसी दक्षिण कोरियाई की आंतों में इतना बड़ा परजीवी कभी नहीं मिला।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...