स्वच्छ भारत मिशन अभियान की सोच को और मजबूत करने के इरादे से बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का एक कार्यशाला का आयोजन किया गया

बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट

स्वच्छ भारत का महत्व, उसका उद्देश्य और हमारा योगदान भारत को स्वच्छ बनाने में है

छपरा ।  किसी भी राष्ट्र के विकास को मापने का उत्तम मानक वहां का स्वस्थ समाज होता है। नागरिकों की स्वास्थ्य का सीधा असर उनकी कार्य-शक्ति पर पड़ता है। नागरिक कार्य-शक्ति का सीधा संबंध राष्ट्रीय उत्पादन-शक्ति से है। जिस देश की उत्पादन शक्ति मजबूत है वह वैश्विक स्तर पर विकास के नए-नए मानक गढ़ने में सफल होता रहा है। स्वच्छ भारत मिशन अभियान की सोच को और मजबूत करने के इरादे से बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट

बताते चले कि दिनांक 19/11/17 को संजिवनी नर्सिंग होम एंड मैटर्निटी सेंटर,छपरा में इस कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रजवलित कर के किया गया जिसमें मुख्य रूप से डा. अनिल कुमार, डा. संजू प्रसाद , डा. शालिग्राम विश्वकर्मा एवं कोरोना रेमिडिज के प्रतिनिधि रंजन कुमार मौजूद थे। इस कार्यक्रम में पैरामेडिक्स स्टाफ को वेस्ट मैनेजमेंट के साथ हैंड हाईजीन के बारे में जागरूक किया गया। नर्सिंग होम के डायरेक्टर डा. अनिल कुमार एवं डा. संजू प्रसाद से खास बात चित पर उन्होंने बताया कि ये वर्कशाप बहुत सफल रहा और उम्मीद करते हैं, कि जितने भी लोगों ने इसमें भागीदारी निभाई है सभी ने आज बहुत कुछ सीखा है।  डा. अनिल ने बताया कि साफ सफाई का जो भी अभियान देश में चलाये जा रहे हैं, उनमें देखा जाए तो सबसे ज्यादा नर्सिंग होम से संबंधित चिजों की जरूरत है।

एक अस्पताल में अगर कोई मरीज इलाज कराने आता है तो दूसरी बिमारी भी साथ लेके जा सकता है, इसलिए ये बहुत जरूरी है कि पैरामेडिक्स स्टाफ इन सभी चिजों के प्रति जागरूक हो। इस कार्यक्रम में सभी भागिदारियों को पेन, पैड,और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस पूरे कार्यक्रम के कोर्डिनेटर रंजन कुमार रहे।

Related posts

Leave a Comment