जोहानेसबर्ग। साउथ अफ्रीका के डरबन में बदमाशों ने भारतीय काउंसल जनरल शशांक विक्रम के घर में घुसकर लूटपाट की। हथियारबंद बदमाशों ने रविवार रात उनकी फैमिली और डोमेस्टिक स्टाफ को बंधक बना लिया। इस घटना को लेकर भारतीय डिप्लोमैट की फैमिली सदमे में है। भारत सरकार ने मामले को साउथ अफ्रीकन अथॉरिटी के सामने उठाया है। वहीं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी अफसरों से बात की और विक्रम को मदद का भरोसा दिया। बदमाशों ने रविवार रात विक्रम के घर में घुसकर उनके 5 साल के बेटे, डोमेस्टिक स्टाफ और एक टीचर को बंदूक की नोंक पर बंधक बना लिया। पुलिस ने बताया कि भारतीय डिप्लोमैट के घर में घुसने के लिए बदमाशों ने कुछ औजारों की मदद से मेन गेट तोड़ा। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन रवीश कुमार ने कहा, हमने मामले को साउथ अफ्रीका के अफसरों के सामने उठाया है। मामले की जांच जारी है। उम्मीद है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। विदेशों में तैनात डिप्लोमेट्स और उनके परिवार की सुरक्षा भारत सरकार की प्राथमिकता है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी शशांक विक्रम से बात की और परिवार का हालचाल लिया। उन्हें मदद का भरोसा दिया है। काउंसल एस के पांडे ने बताया कि शशांक विक्रम की फैमिली ठीक है, लेकिन वारदात से उन्हें काफी सदमा पहुंचा है। किसी मेंबर को चोट नहीं आई है। विक्रम के डोमेस्टिक स्टाफ का मोबाइल गायब है। उम्मीद है कि इससे बदमाशों के बारे में कोई सुराग मिल जाए।
Related posts
-
आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस में युवाओं का भविष्य सुरक्षित: प्रो. शाह
डॉ. राणा अवधूत कुमार, Editor-ICN लखनऊ: विदेश में एआई के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं,... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब...