लखनऊ। बुधवार से निकाय चुनावों की शुरुआत आखिरकार हो गई। पहले चरण के चुनाव में 24 जिलों की 230 नगर निकायों के लिए 1.09 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। कुल 4325 सीटों के लिए 26314 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। आगरा के नगर निगम चुनाव में जज कंपाउंड के 1500 वोटरों के नाम मतदाता सूची से गायब मिले।
कर्मचारियों ने नाम नहीं मिलने पर विरोध जताया। इन सभी का नाम एमजी रोड स्थित विधिक माप विज्ञान मतदान केंद्र में नाम दर्ज होना चाहिए था। वहीं वॉर्ड 41 आज़मपाड़ा में कई परिवारों के नाम वोटिंग लिस्ट से गायब हैं। लोगों ने बूथ पर हंगामा किया। बूथ पर भेजी गई वोटर लिस्ट में नाम नहीं, लेकिन निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर कई मतदाताओं के नाम दिख रहे हैं। कई मतदाताओं को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। वहीं नाई की मंडी के वार्ड 32 में मतदाता सूची में दर्जनों लोगों के नाम गायब।
आगरा कॉलेज मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे लोगो में आक्रोश। मतदाताओं ने मौके पर हंगामा किया। दूसरी तरफ वॉर्ड 49 के राहुल नगर में फर्जी मतदान को लेकर लोगों में आक्रोश है। यहां कई पार्टियों के पत्याशियों ने भाजपाइयों पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया। वहीं सपाई इस बात को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।
अमेठी में निकाय चुनाव के बूथ संख्या छह व नौ पर मतदाताओं की संख्या को लेकर कुछ विवाद हो गया। कुछ लोगों का कहना था कि इन बूथों पर मतदाताओं की संख्या जितनी होनी चाहिए उससे दोगुनी है। विवाद बढऩे पर एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंच चुके हैं और मामले को शांत कराने में लगे हुए हैं।
मेरठ नगर निकाय चुनाव में रशीद नगर में चल रहे निकाय चुनाव में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी के पति ने इवीएम में गड़बड़ी की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि बटन कोई और दबा रहे हैं लेकिन वोट कमल पर जा रहा है। मतदान सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। वहीं आगरा के शमसाबाद के एपी इंटर कालेज मतदान केंद्र पर ड्रोन कैमरा निगरानी कर रहे हैं।
बुधवार को गोरखपुर के उनवल में वोट देने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है। गोरखपुर शहर के तुर्कमानपुर में वोट देने के लिए लाइन में लगे मतदाता। गोरखपुर में मतदान की जायजा लेने के लिए निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
वहीं गोंडा में के सात नगर निकायों में आज मतदान शुरू हो गया है। अध्यक्ष व सभासद पद के लिए हो रहे चुनाव के दौरान सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील बूथों पर अद्र्ध सैनिक बल का पहरा है। डीएम एसपी व प्रेक्षक समेत अन्य अधिकारी निगरानी कर रहे हैं।
अमेठी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमेठी में दो नगर पालिका गौरीगंज व जायस के साथ दो नगर पंचायत अमेठी व मुसाफिरखाना में मतदान शुरू। जिले के गोंडा, नवाबगंज, कर्नलगंज नगरपालिका व कटरा, परसपुर, खरगूपुर, मनकापुर नगर पंचायत में मतदान, 1.66 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। पैरामिलेट्री फोर्स भी तैनात की गई है।
वहीं ऊन्नाव नगर पालिका के लिए निकाय चुनाव को लेकर मतदान प्रकिया भी शुरू हो चुकी है। शहर के श्याम कुमारी सेठ स्कूल पोलिंग पर भोला नाथ मिश्रा ने पहला वोट डाल कर की मतदान की शुरुआत की। सुबह मतदान केंद्र में रोशनी की समस्या होने के कारण मोमबत्ती की रोशनी का सहारा लिया गया।
सात नगर पालिका और छह नगर पंचायतों में मतदान हो रहा है। दूसरी तरफ हरदोई के सात नगर पालिका और छह नगर पंचायतों के लिए भी मतदान शुरू हो चुका है। सुबह 7:30 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लगने लगी लाइनें। सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम। अतिसंवेदनशील बूथ पर अर्धसैनिक बल तैनात आला अधिकारी कर रहे हैं भ्रमण। मतदाताओं में दिख रहा उत्साह।