बीजिंग। दुनिया भर में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन तेजी से बढ़ा है। यही कारण है कि प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं से लेकर बड़ी वस्तुएं तक ई-कॉमर्स वेबसाइटें बेचती हैं। लेकिन यहां तो एक कंपनी ने दो 747 जंबो जेट विमानों को भी ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिये फटाफट बेच डाला। दरअसल चीन की जेड कार्गो इंटरनेशनल कंपनी तीन साल से अपने तीन 747 जंबो जेट यात्री विमान बेचना चाहती थी। लेकिन उनको खरीदार नहीं मिला। इस पर तीनों विमानों को ई-कॉमर्स वेबसाइट ताओबाओ पर नीलाम करने का फैसला किया। सोमवार को इसका विज्ञापन वेबसाइट पर डाला गया और मंगलवार को ही तीन में से दो विमानों को 32 करोड़ युआन (करीब 3.13 अरब रुपये) में चीनी कार्गो कंपनी एसएफ एयरलाइंस ने खरीद लिया। विमानों की भी ऑनलाइन शॉपिंग हो जाने की यह घटना चीन में चर्चा का विषय है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फटाफट बिक गए विमान
