जॉर्जिया के होटल में आग लगी, 12 लोगों की मौत

बाटुमी।जॉर्जिया के बाटुमी शहर के एक होटल में आग लगने से कम से कम 12 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए हैं। क्षेत्र के स्वास्थ मंत्री जाल माइकलाडजे ने संवाददाताओं को बताया कि 12 लोगों की कार्बन मोनो ऑक्साइड से दम घुटने के कारण मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 10 लोगों को धुएं से आई परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्जी कराया गया है। सभी की हालत स्थिर है। प्रवक्ता काखा चिकराडेज ने बताया कि तीन तुर्क और एक इजराइली नागरिक का बाटुमी यूनिवर्सिटी कॉलेज में उपचार चल रहा है। आग पर काबू पाने के लिए 16 दमकल गाडिय़ों और 100 अग्निशमन कर्मियों भेजा गया था।

Related posts

Leave a Comment