मुज़फ्फरनगर। दंगे को लेकर बनी फिल्म ‘द बर्निंग लव’ अब मुजफ्फरनगर में एक दिसंबर को रिलीज होगी. मुजफ्फरनगर में एक प्रेसवार्ता में फिल्म निर्माता मनोज कुमार मांडी और फिल्म कलाकारों ने यह जानकारी दी।फिल्म हिंदू मुस्लिम भाईचारे का संदेश देती दिखाई देगी. फिल्म में बैन किए जाने जैसा कुछ भी तो नहीं है. उनका कहना है कि प्रशासन सिर्फ यही सोच रहा है कि फिल्म का प्रदर्शन मुज़फ्फरनगर में अशांति न फैला दे। फिल्म के अभिनेता देव शर्मा फिल्म ‘यारियां’, टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘हीरोपंती’ में काम कर चुके है.मनोज कुमार मांडी ने यह भी जनाकारी दी फिल्म ‘मुज़फ्फरनगर: द बर्निंग लव’ का पार्ट 2 भी बनाया जाएगा.फिल्म निर्माता मनोज कुमार मांडी ने यह जानकारी दी कि दंगे को लेकर बनी फिल्म ‘मुज़फ्फरनगर: द बर्निंग लव’ पिछले सप्ताह रिलीज होनी थी लेकिन कुछ वजहों से इसको टालना पड़ा. फ़िल्म ‘मुज़फ्फरनगर – द बर्निंग लव’ की कहानी प्रेरित है 2013 में हुए मुज़फ्फरनगर दंगे से और फ़िल्म में दिखाया गया है कि मुज़फ्फरनगर में हर धर्म के लोग एक दूसरे से मिल जुलकर रहते हैं. मगर एक लड़की के साथ हुए छेड़छाड़ के बाद क़त्ल को कुछ नेताओं ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए दबंगों के सहारे दंगे का रूप दे दिया.
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
आधुनिक मीडिया में समय की प्रतिबद्धता जरूरीः डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी
अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में मंगलवार को आधुनिक मीडिया... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...