UP नगर निगम चुनाव नतीजे 2017 LIVE: महापौर की 16 में 13 सीट पर बीजेपी आगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से मिली जीत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नगर निकाय चुनाव में भी शानदार सफलता की तरफ बढ़ रही है।महापौर की 16 में से 13 सीट पर भाजपा आगे चल रही है, जबकि बसपा के प्रत्याशी 2 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।सपा और कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी हर जगह से पीछे चल रहे हैं।वाराणसी से भाजपा उम्‍मीदवार मृदुला जायसवाल ने जीत दर्ज की है।फैजाबाद में बीजेपी के ऋषिकेश उपाध्याय मेयर बने।मथुरा से बीजेपी उम्‍मीदवार मुकेश आर्य जीत गए हैं। नगर निगम में भाजपा से महापौर प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता नंदी आगे हैं। इसी तरह से लखनऊ में संयुक्ता भाटिया, अलीगढ़ में राजीव अग्रवाल, मुरादाबाद में विनोद अग्रवाल, कानपुर में प्रमिला पाण्डेय और गोरखपुर में भी भाजपा के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं।  इसके अलावा सहारनपुर से संजीव वालिया ने 1200 वोट से बसपा के फजलुर्रहमान को हराया।झांसी में भाजपा ने बसपा को पीछे छोड़ दिया है। राम तीरथ सिंघल आगे चल रहे हैं।लखनऊ में भाजपा उम्मीदवार संयुक्ता भाटिया आगे चल रही हैं। अभी तक भाजपा को 44,126 वोट, सपा को 28,422, कांग्रेस को 13,258 वोट, बसपा के उम्मीदवार को अब तक 10,994 वोट मिले हैं। आगरा से बीजेपी के प्रत्याशी नवीन जैन, अलीगढ़ से बीजेपी के उम्मीदवार राजीव अग्रवाल, फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी सावित्री गुप्ता, इलाहाबाद से बीजेपी की अभिलाषा, गोरखपुर से बीजेपी के सीताराम, वाराणसी और मथुरा में भी बीजेपी के मेयर प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गढ़ में भी भाजपा की हार हुई है।आगरा नगर निगम में भाजपा के नवीन कुमार जैन की जीत दर्ज की है।अलीगढ़ नगर निगम में बसपा के मो. फुरकान की जीत दर्ज की है।

 

Related posts