जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने झुंझुनूं जिले में 910 करोड़ रुपये के सड़क विकास कार्य करवाने की घोषणा की। झुंझुनूं में जनसंवाद के दौरान राजे ने 164 करोड़ रुपये की लागत से राजगढ़ वाया पिलानी हरियाणा सीमा तक 54 किलोमीटर लम्बाई वाली सड़क के दोहरीकरण की भी घोषणा की। राजे ने सीकर-झुंझुनं, तथा चिड़ावा-लुहारू तक 401.47 करोड़ रूपये की लागत से 95 किमी फोर लेन सड़क, 23 करोड़ रूपये की लागत से 13 किमी खेतड़ी-सिंघाना सड़क, 4 करोड़ रूपये की लागत से 5 किमी संगीरा सर्किल से मोड़ा पहाड़ रोड, 10 करोड़ रूपये की लागत से 19 किमी मण्डावा-बिसाऊ सड़क बनाने की घोषणा की। उन्होंने पिलानी में जनसंवाद के दौरान 3 करोड़ रूपये की लागत से 7 किमी मलसीसर-मंड्रेला सड़क, 4 करोड़ रूपये की लागत से 3 किमी पिलानी बाईपास, 37.41 करोड़ रूपये की लागत से 65 किमी ग्रामीण गौरव पथ तृतीय फेज के 65 कार्य, 29 करोड़ रूपये की लागत से क्षतिग्रस्त सड़कों के 165 किमी के सुदृढ़ीकरण तथा पीएमजीएसवाई योजना में 73 करोड़ रूपये की लागत के 112 किमी सड़कों के कार्य करवाने की घोषणा की।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...