झुंझनूं में 910 करोड़ रूपये के विकास कार्य होंगे: वसुन्धरा राजे

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने झुंझुनूं जिले में 910 करोड़ रुपये के सड़क विकास कार्य करवाने की घोषणा की। झुंझुनूं में जनसंवाद के दौरान राजे ने 164 करोड़ रुपये की लागत से राजगढ़ वाया पिलानी हरियाणा सीमा तक 54 किलोमीटर लम्बाई वाली सड़क के दोहरीकरण की भी घोषणा की। राजे ने सीकर-झुंझुनं, तथा चिड़ावा-लुहारू तक 401.47 करोड़ रूपये की लागत से 95 किमी फोर लेन सड़क, 23 करोड़ रूपये की लागत से 13 किमी खेतड़ी-सिंघाना सड़क, 4 करोड़ रूपये की लागत से 5 किमी संगीरा सर्किल से मोड़ा पहाड़ रोड, 10 करोड़ रूपये की लागत से 19 किमी मण्डावा-बिसाऊ सड़क बनाने की घोषणा की। उन्होंने पिलानी में जनसंवाद के दौरान 3 करोड़ रूपये की लागत से 7 किमी मलसीसर-मंड्रेला सड़क, 4 करोड़ रूपये की लागत से 3 किमी पिलानी बाईपास, 37.41 करोड़ रूपये की लागत से 65 किमी ग्रामीण गौरव पथ तृतीय फेज के 65 कार्य, 29 करोड़ रूपये की लागत से क्षतिग्रस्त सड़कों के 165 किमी के सुदृढ़ीकरण तथा पीएमजीएसवाई योजना में 73 करोड़ रूपये की लागत के 112 किमी सड़कों के कार्य करवाने की घोषणा की।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment