नई दिल्ली। फेसबुक पर भारत के करीब 40 लाख लोगों ने रक्तदाता के तौर पर साइन अप किया है। सोशल नेटवर्किंग साइट ने अक्तूबर में इस फीचर की शुरआत सबसे पहले भारत से की थी। न्यूयॉर्क में आयोजित अपने दूसरे सालाना सोशल गुड फोरम में फेसबुक ने कहा कि अगले वर्ष की शुरआत में वह बांग्लादेश में रक्तदान फीचर शुरू करेगा। फेसबुक ने लोगों को मदद पहुंचाने की खातिर समुदायों के लिए नए टूल और पहलों की भी घोषणा की। फेसबुक ने नया रक्तदान फीचर शुरू किया था ताकि लोगों के लिए रक्तदान करना आसान बन सके। फेसबुक की सोशल गुड के लिए उपाध्यक्ष नाओमी ग्लेइट ने कहा भारत में फेसबुक पर 40 लाख से अधिक रक्तदाताओं ने साइन अप किया है। उन्होंने एक ब्लॉग पर लिखा, टूल की मदद से जरूरतमंद लोग रक्तदाताओं से संपर्क साध सकते हैं, इसके अलावा ये टूल संगठनों को रक्तदाताओं के साथ बेहतर ढंग से संपर्क बनाने की भी इजाजत देंगे। ग्लेइट ने कहा कि अस्पताल, ब्लड बैंक और गैर लाभकारी संगठन फेसबुक पर स्वयंसेवी रक्तदान कार्यक्रम बना सकते हैं और नजदीकी रक्तदाताओं को रक्तदान के मौके के बारे में जानकारी दी जा सकती है।
Related posts
-
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
हॉलीवुड के सितारों ने अवध में बांधा समां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल
अयोध्या: देश दुनिया के फिल्मी जगत के सितारों ने ’अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ के 18 वें संस्करण... -
धौलपुर में चंबल इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल के सातवें संस्करण का हुआ भव्य उद्घाटन
धौलपुर: चंबल परिवार द्वारा आयोजित ‘चंबल इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल के सातवें संस्करण का शुभारंभ नगर परिषद...