भरूच के विकास के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया : पीएम मोदी

पीएम मोदी

नई दिल्ली । गुजरात चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां शुरू हो चुकी है। आज उनकी तीन रैलियां हैं। पहली रैली भरूच में है। यहां पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुजरात में बंटवारे और जात-पात की राजनीति कर रही है। भाई-भाई में दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है।  पीएम मोदी ने कहा कि जो यूपी कांग्रेस की कर्मभूमि रही है वहां कांग्रेस हार गई। उन्होंने कहा कि बीजेपी का एक ही मंत्र है एक ही रास्ता है और वो है विकास और सिर्फ विकास। भाजपा के शासन में भरूच और कच्छ में काफी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि भरूच और कच्छ में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी है।  अहमद पटेल पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब बनासकांठा में बाढ़ आई थी तो कंग्रेस के नेता बेंगलुरू में बैठे थे।

उन्होंने कहा कि अहमद कांग्रेस की सत्ता के सबसे करीब थे। लेकिन उन्होंने भरूच के विकास के लिए कुछ नहीं किया।  मोदी आज भरूच और सुरेंद्रनगर के अलावा मुख्यमंत्री विजय रूपानी के चुनाव क्षेत्र राजकोट पश्चिम में रैलियां करेंगे और बाद में अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह चार दिसंबर को धरमपुर, भावनगर, जूनागढ़ और जामनगर में चार रैलियां करेंगे। वह इससे पहले 27 और 29 नवंबर को राज्य में चार चार यानी कुल आठ चुनावी रैलियां कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस चुनाव में वह 35 से अधिक रैलियां करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों का प्रचार करेंगे और विपक्ष पर हमला बोलेंगे। गुजरात में जारी सत्ता संघर्ष में बीजेपी हर हथियार आजमा रही है। सोमवार को पीएम मोदी ने भी कहा था कि पहले यूपी में ठंडक आती है फिर गुजरात में। यानी यूपी के बाद अब जीत की ये हवा बीजेपी गुजरात में भी महसूस कर रही है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment